T20 World Cup : दो जून से आरंभ हुए टी-20 वर्ल्ड कप का पहला चरण समाप्त हो चुका है। टूर्नामेंट, जो 20 टीमों के साथ शुरू हुआ था, अब केवल आठ टीमों में सिमट गया है। न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, और श्रीलंका जैसी ताकतवर टीमें बाहर हो गई हैं, जबकि यूएसए ने पहली बार टूर्नामेंट में खेलते हुए अगले दौर में जगह बना ली है।
सुपर-8 की जंग
अब ये शीर्ष आठ टीमें दो नए ग्रुप्स में विभाजित हो चुकी हैं, जिनके बीच सुपर-8 की जंग होगी। प्रत्येक ग्रुप से दो-दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी और फिर नॉकआउट मैच के बाद फाइनल मुकाबला होगा।
क्वालीफाई करने वाली टीमें
क्वालीफाई करने वाली आठ टीमें हैं: भारत (ग्रुप ए), यूएसए (ग्रुप ए), ऑस्ट्रेलिया (ग्रुप बी), इंग्लैंड (ग्रुप बी), अफगानिस्तान (ग्रुप सी), वेस्टइंडीज (ग्रुप सी), साउथ अफ्रीका (ग्रुप डी) और बांग्लादेश (ग्रुप डी)। दूसरी ओर, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, स्कॉटलैंड, नामीबिया, न्यूजीलैंड, पापुआ न्यूगिनी, ओमान, श्रीलंका, नीदरलैंड्स और नेपाल पहले राउंड में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
सुपर-8 के ग्रुप्स
सुपर-8 के ग्रुप-1 में भारत, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और अफगानिस्तान शामिल हैं। वहीं, ग्रुप-2 में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और यूएसए को स्थान मिला है।
भारत के मैच
सुपर-8 राउंड में कुल 12 मैच होंगे, जो वेस्टइंडीज के एंटीगुआ, बारबाडोस, सेंट लूसिया और सेंट विंसेंट में खेले जाएंगे। भारत अपना पहला मैच 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ बारबाडोस में खेलेगा। 22 जून को भारत का मुकाबला बांग्लादेश से एंटीगुआ में होगा। 24 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेंट लूसिया में धमाकेदार मैच होगा। सभी मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होंगे और टॉस साढ़े सात बजे होगा।
टूर्नामेंट की तैयारी
टूर्नामेंट से पहले रैंकिंग में टॉप आठ टीमों के लिए बनाए गए सीडिंग फॉर्मेट से सुपर-8 के दो ग्रुप पहले से तय किए गए थे। हालांकि, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बाहर होने के कारण उनकी जगह संयुक्त राज्य अमेरिका (A2), अफगानिस्तान (C1) और बांग्लादेश (D2) को शामिल किया गया। सीडिंग फॉर्मेट का उद्देश्य ट्रेवल करने वाले फैंस को बेहतर अंदाजा देना था कि ग्रुप स्टेज के बाद उनकी पसंदीदा टीम का मैच कहां हो सकता है।
सेमीफाइनल की राह
सुपर-8 ग्रुप से टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। इसके बाद नॉकआउट चरण होगा और अंत में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।