पंसस ने अवैध शराब के ढाबे बंद करवाने को लेकर सोशल मीडिया पर उठाई आवाज, जिला प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी

डूंगरपुर। सागवाड़ा नगर सहित आसपास के क्षेत्र में अवैध शराब के ढाबे धड़ल्ले से चल रहे हैं जिसकी खबरें लगातार मीडिया में सुर्खियां बनी हुई है।

पिछले दिनों एसपी की जनसुनवाई में स्थानीय वाशिंदों ने भी अवैध शराब के ढाबों को बंद करवाने की मांग उठाई थी जिसके बाद पुलिस व आबकारी विभाग ने इक्का-दुक्का कार्यवाही कर अपने काम से इतिश्री कर ली। वहीं, दूसरी तरफ बाँसवाड़ा मार्ग, गलियाकोट मार्ग, गोरेश्वर  मार्ग सहित क्षेत्र में अभी भी अवैध शराब के ढाबे धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं।

इन अवैध शराब के ढाबों को बंद कराने को लेकर एक बार फिर सोशल मीडिया पर मुहिम चलाई जा रही है। सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गड़ावेजनिया गांव के पंचायत समिति सदस्य योगेश खाट ने सोशल मीडिया व्हाट्सएप पर ‘मेरा सागवाड़ा’ ग्रुप में कमेंट करते हुए सागवाड़ा नगर सीमा में अवैध शराब के ढाबे बंद करवाने की मांग की। वहीं, उन्होंने अवैध शराब के ढाबे बंद नहीं होने पर प्रशासन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।

पंचायत समिति सदस्य योगेश खांट
पंचायत समिति सदस्य योगेश खांट

पंचायत समिति सदस्य योगेश खांट ने लिखा कि सागवाड़ा नगर सीमा में अवैध शराब के ढाबे चल रहे हैं उनको जल्द से जल्द बंद होने चाहिए वरना प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा। सोशल मीडिया पर पंचायत समिति सदस्य खांट द्वारा किए गए कमेंट पर कई लोगों ने उनकी बात का समर्थन किया तथा इस मुहिम में साथ देने हेतु सहमति जताई।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!