अवैध शराब तस्करी में पुलिस की मिलीभगत : सांसद राजकुमार रोत ने मुख्यमंत्री से सख्त कार्यवाही की मांग की
डूंगरपुर/डूंगरपुर जिला विगत 5-6 माह से अवैध शराब तस्करी का गढ़ बन चुका है। डूंगरपुर-सीमलवाड़ा स्टेट हाईवे न. 54 एवं साबला-सागवाड़ा-चितरी-कुआ से पुनावाड़ा बॉर्डर पर रोजाना 20-25 छोटी गाड़ियों जैसे इनोवा, स्कॉर्पियो, फॉरच्यूनर, स्विफ्ट आदि के माध्यम से हरियाणा एवं राजस्थान ब्रांड की अंग्रेजी शराब की तस्करी जोरों पर है। इस गंभीर समस्या के चलते … Read more