सागवाड़ा।ग्राम पंचायत टामटिया अंतर्गत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लोहारिया में सोमवार को विद्यार्थियों में जैकेट वितरण कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि समाजसेवी कमलाशंकर सुथार थे। विशिष्ट अतिथि गूंजन सुथार, कृष्णा सुथार तथा पूर्वसरपंच मोहनलाल डामोर थे। अध्यक्षता एसएमसी अध्यक्ष गटुलाल बामणिया ने की।
प्रधानाध्यापिका ज्योति भट्ट ने स्वागत करते हुए विद्यालय के भामाशाह शिक्षक पुनर्वास कॉलोनी निवासी प्रतीक सुथार की ओर से सर्दी से बचाव, नामांकन अभिवृद्धि तथा विद्यालय में नौनिहालों के ठहराव के दृष्टिकोण से 52 विद्यार्थियों को समान रंग के टोपी लगा जैकेट दिये जाने की जानकारी दी।
प्रभारी धर्मेश पण्डया ने कहा कि सुथार परिवारजनों द्वारा प्रति वर्ष क्षेत्र के विद्यालयो में विद्यार्थियों को पाठ्य-पुस्तक, कॉपी, स्टेशनरी, शाला पोशाक और गरम कपड़े दिए जाने की जानकारी दी।
अतिथियों ने सभी विद्यार्थियों को जेकेट वितरित कर नित्य विद्यालय आने की अपेक्षा जताई। उन्होंने शिक्षक सुथार के योगदान को अनुकरणीय बताया। टोपी वाला जेकेट पहन कर सभी विद्यार्थियों ने खुशी जताई, वे आल्हादित दिखे। इस दौरान आशा बामणिया , मगनलाल डामोर, बाबूलाल रोत, मरती बामणिया शामिल रहे। हीरालाल कटारा द्वारा ने आभार व्यक्त किया।किया।