डूंगरपुर।चौरासी विधायक राजकुमार रोत ने हिट एण्ड रन कानून का विरोध जताते हुए देश के प्रधानमंत्री को पत्र लिखा पत्र, साथ ही जिले में शराब तस्करों से क्षेत्रवासियों ने परेशान होकर विधायक राजकुमार रोत को कराया अवगत कराते हुए कठोर कार्यवाही की मांग की।
हाल जी केन्द्र सरकार के द्वारा पारीत हिट एण्ड रन कानून का पुरे देश में विरोध हो रहा है एवं हाईवे पर लगभग मालवाहक वाहन सभी नदारद है। ऐसे मेें चौरासी विधायक राजकुमार रोत ने वर्तमान हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर हिट एण्ड रन कानून को हटाने की मांग की है। विधायक रोत ने अपने पत्र में लिखा है कि इस कानुन के अन्तर्गत सड़क दुर्घटना में किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर ड्राईवर के घटना से भाग जाने पर ड्राईवर को 10 साल की सजा एवं 7 लाख का जुमाना तय किया है, साथ ही यह भी बताया गया कि अगर मृतक की गलती से दुर्घटना होने पर भी सम्बंधित ड्राईवरों को 5 साल की सजा का प्रावधान किया गया है। ऐसे में उक्त कानून का दुरूपयोग भी होगा, साथ ही देखा गया है कि दुर्घटना होने पर अक्सर मॉबलिंचिंग कर ड्राईवर की हत्या भी कर दी जाती है।
इसके बाद जिले में शराब तस्करों से परेशान होकर स्थानीय क्षेत्रवासियों द्वारा ज्ञापन के माध्यम से विधायक राजकुमार रोत को अवगत करवाया गया, जिसमें विधायक महोदय के द्वारा बांसवाड़ा आई.जी.पी. को पत्र लिख कर अवगत करवाया गया है कि डँूगरपुर सरथूना मुख्य सड़़क एवं अन्य ग्रामीण सड़को से गुजरात राज्य में अवैध शराब का आये दिन परिवहन हो रहा है, इसी दौरान दिनांक 2 अक्टुबर 2023 को शाम को राजपूर घाटी के पास एक तेज रफ्तार कार बाईक सवार को कट मारती हुई सीमलवाड़ा की और जाने लगी, ग्रामीणों द्वारा पिछा कर जब कार रूकवाई गई तो चालक कार छोड़कर भाग गया। जब ग्रामीणों ने देखा तो उक्त कार में भारी मात्रा में अग्रेजी शराब पाई गई, जिस पर स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा धम्बोला थाने को सुचना दी और ग्रामीणो ने कार पुलिस के हवाले की।
इस दौरान शराब तस्करो के द्वारा कुछ ग्रामीणों को धमकिया देकर दबाव बनाया गया कि कार छोड़ो नहीं तो तुम्हे देख लेगे, जिसमें शराब तस्कर कुछ युवाओ को चिन्हीत कर उन्हे जान से मारने की कोशिश कर रहे है। इसी क्रम में दिनांक 02 जनवरी 2024 को 2 कारो में सवार शराब तस्करो द्वारा सीमलवाड़ा बाजार में आकर एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने की कोशिश भी की।
ऐसे में इसमें उच्च स्तरीय जाँच कमेटी बनाकर सम्पूर्ण प्रकरण की जाँच कराने, इसमें लिप्त बड़े तस्कर एवं पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत की जाँच करवाकर दोषियों को कठोर कार्यवाही कराने की मांग की है।