डूंगरपुर/बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के ओडा गांव में 10वीं कक्षा के छात्र ने अपने ही घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार ओडा निवासी शांता खराड़ी सुबह के समय खेतों में गई हुई थी। साढ़े 11 बजे जब वापस लौटी तो घर का दरवाजा बंद था। शांता दरवाजा खोलकर अंदर गई तो उसका बेटा अजय (17) पुत्र बाबूलाल खराड़ी छत पर साड़ी के फंदे से लटका हुआ था। शांता ने बेटे को फंदे से उतारा तो उसकी सांस चल रही थी। शांता ने पड़ोसियों की मदद से अजय को डूंगरपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया। मृतक के पिता बाहर काम करते हैं। पिता के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।