डूंगरपुर: भारतीय मजदूर संघ 19 दिसंबर को जयपुर में दो लाख कर्मचारियों संग प्रदर्शन करेगा

डूंगरपुर। भारतीय मजदूर संघ (BMS) ने घोषणा की है कि आगामी 19 दिसंबर को जयपुर में दो लाख कर्मचारियों के साथ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। यह निर्णय डूंगरपुर के दीनदयाल मैरिज हॉल में आयोजित जिला आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ के चतुर्थ अधिवेशन में लिया गया।

कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी भोलानाथ आचार्य, प्रदेश अध्यक्ष कमला मीणा, महामंत्री पूजा चौधरी, उप महामंत्री विजयसिंह वाघेला और प्रदेश मंत्री पार्वती भगोरा उपस्थित रहे। अधिवेशन में वक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा की गई घोषणाओं को शीघ्र लागू किया जाना चाहिए।

राष्ट्रीय सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के संयोजक अमरसिंह सांखला ने भारतीय मजदूर संघ की 1955 से अब तक की यात्रा का उल्लेख करते हुए इसे विश्व का सबसे बड़ा संगठन बताया। वहीं उप महामंत्री विजयसिंह ने सभी कर्मचारियों से जयपुर रैली में शामिल होने की अपील की।

कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश पंड्या, लक्ष्मी जैन, मांगीलाल पंचाल, मंजुला प्रजापत सहित जिलेभर से प्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजूद रहे। आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ की लक्ष्मी जैन, मंजुला प्रजापत, निर्मला बरांडा, रमीला पाटीदार, रसीला जैन, लता व्यास, राजेश्वरी चौहान, रंजना राव सहित 200 से अधिक प्रतिनिधियों ने अधिवेशन में भाग लिया।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!