सागवाड। शहर के एकलव्य कॉलोनी में बीती रात एक पैंथर ने हमला कर एक बैल का शिकार कर लिया, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। यह घटना एकलव्य कॉलोनी के समीप स्थित बोरेज माता मंदिर के पास मांगीलाल डामोर के खेत में हुई।
लोगो ने बताया की देर रात एक पैंथर खेत में घुस आया और बैल पर झपट पड़ा। पैंथर ने बैल को मारने के बाद उसका शव लगभग 20 फीट तक घसीटा और उसे अपना शिकार बनाया। सुबह जब खेत मालिक का परिवार खेत पर पहुंचा तो कुछ ही दूरी पर बैल का क्षत-विक्षत शव देखकर उनके होश उड़ गए।
घटना की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई और बड़ी संख्या में स्थानीय लोगो मौके पर एकत्र हो गए। भयभीत लोगों ने तत्काल वन विभाग और प्रशासन को सूचना दी। लोगों का कहना है कि आबादी क्षेत्र में पैंथर के खुलेआम घूमने से उनके जान-माल को खतरा पैदा हो गया है।
कॉलोनीवासियों ने वन विभाग से तत्काल क्षेत्र में पिंजरा लगाने और पैंथर को पकड़ने की मांग की है। साथ ही, उन्होंने प्रशासन से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की माँग की है।