डूंगरपुर। जिले के सदर थाना क्षेत्र के देवल खास गांव के मानसिक रुप से बीमार व्यक्ति ने गरदूना गांव में एक नीम के पेड से लटका मिला। परिवारजन को सूचना पर उसकी पहचान कर शव को नीचे उतारकर मोर्चरी में रखवाया। जहां पर आज शव का पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई।
डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के देवल खास निवासी लक्ष्मीचंद पुत्र तेजा मनात ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका छोटा भाई संजय मनात उम्र 25 साल कई साल से मानसिक बीमारी से ग्रस्त है। उसका ईलाज भी चल रहा था। ऐसे में 21 सितम्बर को वो अपने घर से बिना सूचना के गायब हो गया था। परिवारजन ने आसपास पडौसी और रिश्तेदार के वहां पर लगातार तलाशी भी कर रहे थे।
उसके गायब होने की जानकारी सदर थाने में भी दी थी। आज सुबह गरदूना गांव में नीम के पेड पर लाश लटके होने की सूचना मिली। जिसका हुलिया संजय से मिलने की बात सामने आई। सूचना पर सारे परिवारजन मौके पर पहुंचे। सूचना पर सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।
शव की शिनाख्त संजय मनात के रुप में हुई। लाश को नीचे उतारकर शव को मोर्चरी ले जाया गया। जहां पर पुलिस की उपस्थिति में पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई। परिवारजन ने इस घटना के पीछे कोई शोक संदेह नही जताया है।