गलियाकोट पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दिवड़ा बड़ा में राउमावि में रात को आयोजित रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने ग्रामीणों की परिवेदनाए सुनकर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए।
कलक्टर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि रात्रि में चौपाल का उद्देश्य ग्रामवासियों के बीच पहुचकर उनकी समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करवाना है साथ ही ऐसी परिवेदना जिसमें जांच की आवश्यकता हो , उन्हें उच्च स्तर तक पहुच कर समाधान करना है , चौपाल में प्रधान जयप्रकाश पारगी ने केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी ।
इस दौरान सरपंच लक्ष्मी डोडियार , उपसरपंच राजेश पाटीदार , समाजसेवी संतोष पाटीदार , वार्डपंच प्रकाश डोडियार , उपखंड अधिकारी श्रवण सिंह राठौड़ , विकास अधिकारी रामनारायण कुमावत , अतिरिक्त विकास अधिकारी हर्शेन्द्र चौबीसा , प्राचार्य हरीश व्यास , वीडिओ जय पंड्या , विपिन दर्जी , अंकित पाटीदार , रतनलाल पाटीदार , नटवरलाल श्रीमाली , वैभव पंड्या , कनु भोई , मुकेश पाटीदार , देवीलाल जोशी , अमित जोशी , राजेन्द्र पाटीदार , महेंद्र व्यास सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी मोजूद रहे ।
प्रतिभाओं का सम्मान
रात्रि चौपाल दिवड़ा बड़ा में स्थानीय विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय में गत वर्ष 8 बालिकाओं तथा इस वर्ष 15 बालिकाओं का गार्गी पुरस्कार के लिए चयन हुआ इस अवसर पर 12 वी तथा दसवीं में टॉपर रहे बच्चों का जिला कलक्टर सिंह ने माल्यापर्ण कर अभिनंदन किया तथा उनसे संवाद करके आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया
ये आई परिवेदनाए
चौपाल में विद्यालय के नाम भूमि आवंटन एवं सीमांकन करवाने , भूखंड खसरा 1264 पूर्व स्थिति बहाल करने , कल्याण बस्ती मौज दिवड़ा बड़ा को आबादी भूमि में परिवर्तन करने , शिवराम वान्दरवेद ने रास्ते पर रास्ते का अतिक्रमण हटवाने , समाजसेवी संतोष पाटीदार ने गांव की विभिन्न समस्याओं से जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह को अवगत कराया
1 स्टेडियम कई सालों से जर्जर है रात्रि चौपाल कार्यक्रम आयोजित है इसलिए पंचायत ने थोड़ा ठीक करके इतिश्री कर दिया
2 आमलिया तालाब पर खेतो में जाने के रास्ते पर पानी निकासी को व्यक्ति विशेष द्वारा बन्द कर दिवा गया है उसको खुलवाकर पानी निकासी करायी जाए
3 नालियां सफाई नही होती है नालियों में झाड़ियां उग गयी है भोई बस्ती में लोग खुद के पेसो से नालियों में दवाई का छिड़काव कर रहे है
4 कचरे की गाड़ी रोज नही घूमती है
5 आरो पानी के मशीन में बहुत ज्यादा बन्द ही रहता है पैसा डालकर पानी भरने का मशीन विगत कई महीनों से बंद पड़ा है और पानी चेक करने का tds मशीन भी उपलब्ध नही है पानी बहुत बार बिना फिल्टर किये ही ग्राम पंचायत में सप्लाई हो रहा है
6 लोगो के रोजगार के लिए सिलाई मशीन विगत कई महीनों से बन्द पड़े है
7 वार्ड नंबर 10 में त्रिमेस मोहल्ला ओर भोई बस्ती में सड़क निर्माण की मांग रखी
8 एक तरफ नालियां बन रही है एक तरफ टूट रही घटिया काम हो रहा है
9 जयेश भाटिया के घर के पास पानी निकासी की व्यवस्था की मांग की
10 केलुपोश मकान बारिश में गिर जाने से मुआवजा दिलवाने आदि परिवेदना प्राप्त हुई । इस अवसर पर कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए