गलियाकोट/चितरी थाना पुलिस ने लूटपाट करने वाली गैंग के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसके साथियों की तलाश कर रही है। आरोपी ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर भेमई उपसरपंच से लूटपाट और धारदार हथियार से हमले की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी के पास से 2 बाइक भी बरामद की हैं।
चितरी थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने बताया कि मनोज पुत्र कुबेर पाटीदार निवासी भेमई ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया कि उसका पारावला खेत में काम चल रहा है। 14 अप्रैल को वह बाइक लेकर खेत पर गया था। वहां उसके चाचा दलजी पाटीदार, चचेरा भाई उज्जवल पाटीदार और अन्य कारीगर खेत पर काम कर रहे थे। काम होने के बाद वापस बाइक लेकर जा रहा था। मैन रोड पर जाते ही 3 व्यक्ति बाइक लेकर खड़े थे। बदमाशों ने रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की।
तलवार से वार कर उसका मोबाइल लेकर भाग गए। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार, एएसआई रमनलाल, हेड कॉन्स्टेबल इंद्रजीत सिंह, विरेंद्र सिंह, प्रह्लाद सिंह, भानुप्रताप सिंह, साइबर सेल से हेमेंद्र सिंह, भव्यराज सिंह की टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को कई सुराग मिले। जिस पर पुलिस ने आरोपी गणेश (19) पुत्र नाथूजी रोत मीणा निवासी ओबरी फला निचला को मोरबी गुजरात से गिरफ्तार किया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूटपाट की वारदात कबूल कर ली है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की 2 बाइक बरामद कर ली हैं। वहीं बरबोदनिया मोड़ पर एक महिला से भी मोबाइल लूट की वारदात कबूल कर ली है। फिलहाल पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।