डूंगरपुर/बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के सेरावाड़ा गांव में साली की शादी में ससुराल आए जीजा की मौत के तीसरे दिन शव का पोस्टमॉर्टम हो सका है। मौत को लेकर परिजनों के शक के चलते 3 दिन तक शव मॉर्च्युरी में पड़ा रहा। पुलिस के आश्वासन के बाद परिजन राजी हुए। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बीछीवाड़ा थाना क्षेत्र के जगदीश पुत्र गौतम निवासी गरदुना तहसील देवल ने मामला दर्ज कराया। रिपोर्ट में बताया कि वह थाना में आरा मशीन पर काम करता है। इस दौरान 26 अप्रैल को सुबह के समय पत्नी पार्वती ने फोन कर उसे बताया की बेटा अशोक गमेती (21) सेरावाडा आमलिया फला में अपने ससुराल गया था। ससुराल में साली की शादी होने की वजह से वह मेहमान आया था। पत्नी ने उसे बताया कि अशोक को कुछ हो गया है और उसे हॉस्पिटल लेकर आए हैं। हॉस्पिटल में अशोक की मौत हो गई थी।
बहु रेखा से मौत के कारणों को लेकर पूछने पर बताया की घर के अंदर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना के बाद शव को मॉर्च्युरी में रखवाया गया, लेकिन परिजन अशोक की मौत के कारणों को लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए राजी नहीं हुए। वहीं, पुलिस परिजनों से समझाइश के प्रयास करती रही। इसके बाद रविवार को तीसरे दिन परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया। वहीं, पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।