महिला सरपंच ने उपराष्ट्रपति से मुलाकात के लिए समय चाहने हेतु भाजपा जिलाध्यक्ष को दिया ज्ञापन

YOUR AD HERE

Contact No: 7014712163

by merasagwara

Book Now

सागवाड़ा। नगर के निकटवर्ती डूंगरपुर मार्ग स्थित ग्राम पंचायत पाडला हांडलिया की महिला सरपंच तुलसी देवी मालीवाड़ ने अपने पति कचरा मालीवाड़ के साथ भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष अशोक पटेल रणौली को ज्ञापन सौंपकर उपराष्ट्रपति से मुलाकात के लिए समय निर्धारित करवाने की मांग की।

ये वीडियो भी देखे

YOUR AD HERE

Contact No: 7014712163

by merasagwara

Book Now

सरपंच ने बताया कि 15 अगस्त 2022 को पंचायत भवन में यह घोषणा की थी कि पंचायत क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों में कक्षा 10 व 12 में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सर्व समाज के बालक-बालिकाओं को उदयपुर से नई दिल्ली तक हवाई यात्रा करवाई जाएगी और उन्हें उपराष्ट्रपति से मुलाकात भी करवाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 से 2025 तक कुल 20 बालक-बालिकाएं इस उपलब्धि को प्राप्त कर चुकी हैं, सरपंच ने वादा की था बच्चो से इसलिए उपराष्ट्रपति से मुलाकात के लिए दिनांक व समय निर्धारित करवाकर शीघ्र सूचित किया जाए, ताकि हवाई टिकट की बुकिंग करवाई जा सके।

इस अवसर पर उपसरपंच भूपेन्द्रसिंह, आदिवासी अध्यक्ष कचरा मालीवाड़, डूंगरलाल रोत, करणसिंह, नारायण, गलाल, पूजीलाल रोत छाणी सहित ग्रामीणजन मौजूद रहे।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!