सागवाड़ा। सरोदा थाना क्षेत्र के गडा झुमजी गांव में खेतों में सिंचाई के लिए मोटर शुरू करते समय करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। युवक को सागवाडा अस्पताल लेकर गए। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित करते हुए शव मोर्चरी में रखवाया।
सरोदा थाना क्षेत्र के अर्जुनलाल डेंडोर ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि वो अपने निजी कार्य के लिए सागवाडा शहर में आया था। करीब दोपहर ढाई बजे उसके बेटे हितेश डेंडोर का फोन आया कि उसका भाई कमलेश डेंडोर अपने खेतों में सिंचाई का पानी देने के लिए गया था।
जहां पर मोटर शुरू करते समय करंट लगने से कमलेश अचेत होकर नीचे गिर गए। उसकी छोटी बहन जया यह दूर से देख रही थी। भाई को अचानक अचेत होकर नीचे गिरने पर दौडते हुए वहां पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से कमलेश को सागवाडा जिला अस्पताल लेकर आए। जहां पर कमलेश को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उसके शव का पोस्टमार्टम कराकर घर ले गए। कमलेश की मौत के पीछे किसी भी प्रकार का शक संदेह नहीं है ।