आसपुर/बनकोड़ा में उपजे विवाद के बाद उपखंड क्षेत्र में धारा 144 लगी हुई है। इस बीच दोनों पक्षों की तरफ से मामला दर्ज कराया गया है। संभागीय आयुक्त ने आगजनी को लेकर कल प्रेसवार्ता कर कहा था कि केवल एक केबिन को आग लगाई गई है। कोई बाइक नहीं जलाई गई है। वहीं अब दूसरे पक्ष ने केबिन और बाइक जलाने का अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
दो मामले दर्ज
बनकोड़ा में बिगड़े माहोल के बाद दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग रिपोर्ट दोवड़ा थाने में दी गई है। इसमें एक पक्ष ने छेड़छाड़ और लूट की रिपोर्ट दी है। वही दूसरे पक्ष ने मारपीट, आगजनी और साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की रिपोर्ट दी है।
सरकारी क्वार्टर में जमे लोगो को हटाने की मांग
गुरुवार को उप तहसील कार्यालय में एसपी कुंदन कंवरिया, एडीएम हेमेंद्र नागर ने शांति समिति की बैठक ली। इसमें शांति व्यवस्था कायम रखने की बात कही गई। बैठक में आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की। वही उप तहसील कार्यालय के सामने बने 6 सरकारी क्वार्टर में विशेष समुदाय के लोग कई वर्षों से जमे हुए है। जिन्हे तत्काल खाली कराने का मुद्दा छाया रहा। जिस पर एडीएम ने इसकी जांच करा कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।