डूंगरपुर। सदर थाना क्षेत्र के वस्सी मोड़ पर स्थित एक ज्वेलरी की दुकान को बुधवार रात चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोर दुकान से चांदी के जेवर और रुपए सहित अन्य सामान चुराकर ले गए। घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
दुकान मालिक पोपटलाल पंचाल ने चोरी की सूचना सदर थाना पुलिस को दी। घटना की सूचना पर एएसआई नरेंद्र सिंह, हेड कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र सिंह, कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र सिंह और हिम्मत सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया।
पोपटलाल के अनुसार चोर दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और वहां से करीब 15 तोला पुरानी चांदी, 2500 रुपए, दो ताले और पूजा-पाठ में प्रयुक्त होने वाला चांदी का सामान चुराकर ले गए। चोरी की यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
जिससे पुलिस को आरोपी की पहचान में मदद मिलेगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के इलाकों में लगे अन्य सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।