Dungarpur News : कोतवाली थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने ब्राउन शुगर सप्लाई करने वाले एक इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 2 हजार रुपये का इनाम घोषित था। फिलहाल पुलिस यह जानकारी जुटा रही है कि आरोपी ब्राउन शुगर कहां से खरीदकर लाता था और इसकी सप्लाई कहां की जा रही थी।
थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि नशे की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत गश्त के दौरान नवाडेरा कब्रिस्तान रोड पर साइड में खड़ी एक कार को देखा। पुलिस को देखकर ड्राइवर कार को लेकर भागने लगा। कार को रोकते ही 2 व्यक्ति उतरकर कब्रिस्तान की ओर भागने लगे। कार ड्राइवर को पकड़कर तलाशी ली।
कार की स्टेयरिंग के नीचे बॉक्स में प्लास्टिक की थैली में ब्राउन शुगर मिली थी। मामले में पुलिस ने मौके से हिमालय यदुवंशी निवासी इंद्रा कॉलोनी डूंगरपुर को गिरफ्तार किया था। वहीं, ब्राउन शुगर सप्लायर को नामजद करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी। आरोपी पर 2 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था।
पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश उर्फ ओमिया और पप्पुड़ा उर्फ पप्पू डामोर को गिरफ्तार किया था। वहीं, बस स्टैंड चौकी प्रभारी लक्ष्मण सिंह, जितेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह और गोविंद की टीम ने तलाश करते हुए फरार आरोपी शाकिर खान पुत्र इस्तियाक अहमद निवासी फरासवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी साकिर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के 5 और आर्म्स एक्ट के 2 केस दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।