सागवाड़ा। नगर के बोहरावाड़ी में अज्ञात बदमाशों ने एक मकान की जाली का झगला तोड़कर घर में प्रवेश कर जेवर और नकदी पर हाथ साफ किए।
जुमात खाने के पीछे बोहरावाड़ी निवासी हातिम अली पुत्र तैयब अली वरदा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि गटी 28 मई को खाना खाने के बाद मकान की पहली मंजिल पर सोए थे। अगले दिन सुबह हम उठे तो देखा तो मेरे घर के पिछे कि जाली का जंगला तोडकर अज्ञात बदमाश अन्दर घुसे और घर मे रखी लोहे कि अलमारी तोडकर उसमे रखे मेरे पत्नि के सोने के जेवरात, चुडी सोने कि नंग 3, सोने का ब्रेसलेट नंग 1, सोने कि अंगुठी नंग 3 चुराकर ले गए इसके अलावा मेरे कपडो मे रखे 3 हजार रू भी निकालकर ले गए। उक्त चोरो का काफी पता किया मगर कोई पता नही चला। रिपोर्ट में उसी रात मे चोरो ने मेरे पडौसी कुतुबुदीन कोका के वहा भी घर का पिछला दरवाजा तोडकर 25 हजार रू की नकदी चुरा कर ले गए है। रिपोर्ट में कानुनी कार्यवाही की मांग की है। जांच एसआई मणिलाल को सौंपी है।

बोहरावाड़ी में चोरी की घटना,सोने-चांदी के जेवर और नकदी चोरी, परिवार के लोग सो रहे थे मकान की पहली मंजिल पर
ये वीडियो भी देखे
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!