जयपुर। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन प्रदेश में ड्राई डे (सूखा दिवस) रहेगा। इसे लेकर वित्त (आबकारी) विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के तहत 22 जनवरी को प्रदेश में शराब की दुकानें और बीयर बार नहीं खुलेंगे।
विभाग ने अपने आदेश में लिखा है- अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि में बन रहे मंदिर में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते पूरे राज्य में 22 जनवरी 2024 को सूखा दिवस घोषित किया जाता है। इस दिन पूरे दिन शराब की दुकानें बंद रहेगी।
शराब की दुकानों के बंद होने का समय राजस्थान में रात 8 बजे तय है। ऐसे में शराब की दुकानें 21 जनवरी रात 8 बजे बंद होगी, जो 23 जनवरी को सुबह ही खुलेगी।
ये वीडियो भी देखे