डूंगरपुर/राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 26 अप्रैल को यानी लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के दिन मौसम में बड़ा बदलाव होने की संभावना है। इस दिन डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर सहित राजस्थान के 19 जिलों में बादल छाने के साथ आंधी चल सकती है। कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। जयपुर मौसम केन्द्र से जारी फोरकास्ट के मुताबिक 25 अप्रैल को राजस्थान में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा। तापमान में बढ़ोतरी होगी।
मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 26 अप्रैल को राजस्थान में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इस सिस्टम के असर से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के अलावा जयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के जिलों में बारिश-आंधी होने की संभावना है। गुरुवार शाम या रात से पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखना शुरू हो जाएगा। इसके प्रभाव से हवा की गति बढ़ने के साथ ही आसमान में बादल छाएंगे। 26 अप्रैल को मतदान के दिन इसका असर ज्यादा रहेगा।