डूंगरपुर जिले में 67.57 प्रतिशत मतदान, पुरुषों के मुकाबले महिलाओं का मतदान प्रतिशत अधिक रहा

डूंगरपुर।लोकसभा आम चुनाव के तहत जिले में शुक्रवार को 1026 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण, भयमुक्त और निष्पक्ष माहौल में मतदान संपन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह ने बताया कि जिले के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों डूंगरपुर, आसपुर, सागवाड़ा और चौरासी में कुल 7 लाख 22 हजार 433 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या अधिक रही। पुरुष मतदाताओं की संख्या 3 लाख 49 हजार 245, महिला मतदाताओं की संख्या 3 लाख 73 हजार 184 और ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 4 रही। डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र में 177039, सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 195260, चौरासी विधानसभा क्षेत्र में 179909 तथा उदयपुर संसदीय क्षेत्र में आने वाले आसपुर विधानसभा क्षेत्र में 170225 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया। जिले में कुल 67.57 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। पुरुष मतदान प्रतिशत 64.35 प्रतिशत रहा, जबकि महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 70.89 प्रतिशत दर्ज किया गया। डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र में 67.07 प्रतिशत, सागवाड़ा में 69.95 प्रतिशत, चौरासी में 71.04 प्रतिशत तथा आसपुर विधानसभा क्षेत्र में 62.41 प्रतिशत मतदान हुआ।

डूंगरपुर जिले के डूंगरपुर नगरपरिषद और सागवाड़ा नगरपालिका क्षेत्र के कुल पंजीकृत मतदाताओं 62390 में से 40101 मतदाताओं ने मतदान किया। इस प्रकार जिले के शहरी क्षेत्रों में 64.27 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में पंजीकृत 10 लाख 6 हजार 725 मतदाताओं में से 6 लाख 82 हजार 332 मतदाताओं ने मतदान किया। इस प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में 67.78 प्रतिशत मतदान हुआ।

ये वीडियो भी देखे

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi CSK won the title for the 5th time in the IPL 2023 final Tata Tiago EV Review: किफायती इलेक्ट्रिक कार मचाएगी तहलका!