डूंगरपुर/कोतवाली थाना पुलिस ने शहर में अलग-अलग पर जुए सट्टे के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने 8 सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सटोरियों के कब्जे से 11 हजार 670 रुपए की की राशि जब्त कर ली है। इसके साथ एक टेम्पो भी जब्त किया है। वहीं, पुलिस ने शान्ति भंग में 5 बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है।
कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार शहर में मिल रही सट्टे की शिकायत पर एसपी मोनिका सैन ने कार्रवाई के निर्देश दिए। जिस पर कोतवाली थाना पुलिस की अलग-अलग टीमों ने शहर के 8 जगहों पर दबिश दी। पुलिस की कार्रवाई होते ही सटोरियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान सट्टे की पर्चिया काटते हुए पुलिस ने 8 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सटोरियों के कब्जे से 11 हजार 670 की राशि बरामद की है। मौके से एक टेम्पो भी जब्त किया है।
पुलिस ने शांतिभंग के मामले में हाजा़ पुत्र कालू कटारा निवासी भाटपूर, नरेंद्र पुत्र देवीलाल कलाल निवासी बिलड़ी, अंबालाल पुत्र शंकर ओट निवासी सागवाड़ा हाल शिवपुरा, दिनेश पुत्र शंकर कटारा निवासी सिदडी खेरवाड़ा और सुंदर पुत्र नानजी कटारा निवासी कुशालमगरी को गिरफ्तार किया है।