डूंगरपुर/रामसागड़ा थाना क्षेत्र के माडा गांव में एक 14 साल की छात्रा का शव कुएं में मिला है। छात्रा गुरुवार को परीक्षा देने गई थी। इसके बाद से वापस घर नहीं आई। कुएं से शव निकालने के बाद डूंगरपुर अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया गया है।
रामसागड़ा थानाधिकारी मणिलाल ने बताया कि पाटडी निवासी गटू कोटेड की बेटी शिवानी कोटेड (14) माडा गांव में 9वीं कक्षा में पढ़ती है। अभी उसके अर्धवार्षिक परीक्षाएं चल रही है। गुरुवार को पेपर होने से वह परीक्षा देने गई थी, लेकिन शाम तक वापस घर नहीं आई। इस पर परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू कर दी।
लोगों ने उसकी सहेलियां, रिश्तेदार के यहां तलाश की, लेकिन शिवानी का कहीं कोई पता नहीं लगा। परिवार के लोग शुक्रवार को भी उसकी तलाश कर रहे थे। इस दौरान माडा गांव में खेतों के बीच कुएं में एक शव दिखाई दिया। शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई और लोग इकट्ठे हो गए। वहीं रामसागड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। लोगों की मदद से
पुलिस ने कुएं से शव को बाहर निकाला। पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद शव को डूंगरपुर अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया है। शनिवार को शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।