चितरेटी घाटी में लूट के इरादे से करते थे वारदात, दोवड़ा पुलिस की कार्रवाई
डूंगरपुर / ज़िले के दोवड़ा थाना पुलिस ने वाहनों पर पथराव करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर दो बाल अपचारियों को डिटेन किया है। आरोपियों ने चितरेटी घाटी में लूट के इरादे से वाहनों पर पथराव किया था, जिसमें एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई थी। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
थानाधिकारी मदनलाल खटीक ने बताया की 3 जुलाई को लीलवासा निवासी घनश्याम पुत्र नारायण पंचाल ने रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया था की 3 जुलाई को उसकी भतीजी माही पंचाल के बीमार होने पर उसे कार में लेकर घर से निकले थे। इस दौरान रात करीब 11.20 पर चितरेटी घाटी पहुंचे।
उस समय बाइक पर चार युवक खड़े थे और उनके हाथों में पत्थर थे। बदमाशी ने कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार नहीं रोकने पर बदमाशों ने पथराव शुरू कर दिया। पथराव में माही के मुंह पर पत्थर लगे जिससे वह गंभीर घायल हो गई। इसके बाद जैसे-तैसे वहां से निकले। वहीं, बदमाशों ने इसके बाद पीछे आ रहे अन्य वाहनों पर भी पथराव किया।
पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश की। पुलिस ने मामले में चितरेटी निवासी मुकेश पुत्र देवीलाल अहारी और भंडारिया निवासी साहिल पुत्र बबला बरंडा को हिरासत में लिया। वहीं, उनके साथ दो बाल अपचारियों को डिटेन किया। पूछताछ में आरोपियों ने लूट की मंशा से पथराव की घटना को अंजाम देना कबूल किया। जिस पर पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।