भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने एएसपी से की मुलाकात, दोवड़ा में हुई पथराव की घटना को लेकर जताया आक्रोश

जिले में पुलिस गश्त बढ़ाने व दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की रखी मांग

डूंगरपुर। जिले के दोवडा थाना क्षेत्र अंतर्गत नरणीया-चितरेटी घाटी के पास बुधवार देर रात अज्ञात बदमाशों द्वारा राहगीरों पर किये गए पथराव की घटना के बाद जिलेभर में सर्वसमाज में आक्रोश व्याप्त है।

शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर घटना को लेकर आक्रोश प्रकट करते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग की। प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि आये दिन जिले के विभिन्न मार्गों पर पथराव की घटनायें हो रही है, साथ ही जिले भर में चोरी, लूटपाट, राहजनी, चेन स्नेचिंग जैसी घटनाएं भी परवान पर है जिसको लेकर पुलिस प्रशासन को कड़े कदम उठाने होंगे।

ये वीडियो भी देखे

जिले में हो रही इन आपराधिक घटनाओं को लेकर प्रतिनिधिमण्डल ने नाराज़गी व्यक्त की और इस प्रकार की आपराधिक घटनाओं पर जल्द लगाम लगाने की मांग की। प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि जिले में पॉवर बाइक चलाने वालों पर लगाम लगानी होगी जिसकी वजह से लूट एवं पथराव की घटनायें ज़्यादा हो रही है। 

इस दौरान प्रतिनिधि मण्डल ने डूंगरपुर ज़िले में अत्यधिक पथराव वाले हॉट स्पॉट चिन्हित कर बताये जिसमें वस्सी मोड़ से नरणीया, मोतली मोड़ से सतीरामपुर उदयपुर रोड, भुवनेश्वर से बलवाड़ा फाटक, कनबा से बिछीवाड़ा, कांकरादरा से गैजी घाटा, दरियाटी से चिखली के बीच बदमाशों द्वारा अत्यधिक पथराव की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है इसलिए इन क्षेत्रों में पुलिस की पेट्रोलिंग और जगह-जगह गश्त ओर जाब्ता बढ़ाने की बात कही। इसके अलावा शहर में रिंग रोड पर असामाजिक तत्व सुबह से शाम तक बैठे रहते है वहाँ भी पुलिस को कार्यवाही करने की आवश्यकता बताई। 

प्रतिनिधि मण्डल में पूर्व प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा, पूर्व ज़िलाध्यक्ष प्रभु पण्ड्या, ज़िला महामंत्री धनपाल जैन, ज़िला उपाध्यक्ष मनोहर पटेल, कोषाध्यक्ष गजेंद्र जैन, प्रवीण श्रीमाल, पूर्व नगर महामंत्री भूपेन्द्र पालीवाल, मीडिया प्रभारी हर्ष शर्मा, किरणेश्वर चौबीसा उपस्थित रहे।

ad

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
92 lakh Indians in 6 countries of Middle East साइबर फ़्रॉड से बचने के लिए, ये उपाय अपनाए जा सकते हैं, जानिए क्या है? युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi