Dungarpur News Today : मंगेतर को लेने जा रही एक युवती को तीन युवक कार में डालकर किडनैप कर ले गए। सरकारी स्कूल में ले जाकर दो युवकों ने युवती के साथ रेप किया। इसके बाद बदमाश पीड़िता को घटनास्थल से 3 किलोमीटर दूर छोड़कर फरार हो गए। मामला डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाना इलाके का है।
डूंगरपुर डीएसपी राजकुमार राजोरा ने बताया- बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र निवासी एक युवती (25) ने शुक्रवार शाम को थाने में मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया है की उसकी सगाई हो चुकी है। 9 मई की रात को 10.30 बजे वह अपने चचेरे भाई के साथ बाइक पर बैठकर अपने मंगेतर को लेने बिछीवाड़ा बस स्टैंड जा रही थी। इस दौरान रास्ते में उनकी बाइक पंक्चर हो गई। जिस पर चचेरा भाई बाइक लेकर आगे-आगे पैदल चल रहा था, जबकि वह कुछ दूरी पर पीछे-पीछे चल रही थी। इस दौरान पीछे से एक ईको कार आई। कार में 3 युवक सवार थे।
कार से 2 युवक नीचे उतरे और उसे जबरन इको कार में बैठाकर फरार हो गए। तीनों युवक उसे एक सरकारी स्कूल में ले गए। जहां पर बरामदे में 2 युवकों ने उसके साथ रेप किया। तीसरा युवक बाहर चौकीदारी करता रहा। देर रात को पीड़िता को गंभीर हालत में घटना स्थल से करीब 3 किलोमीटर दूर छोड़कर फरार हो गए।
पीड़िता जैसे-तैसे अपने घर पहुंची और परिवार के लोगों को आपबीती बताई। पीड़िता अपने परिजनों की साथ बिछीवाड़ा थाने पहुंची। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराकर जांच शुरू कर दी है।