पुनाली घाटा के पास लूट की नियत से बाइक सवार 2 बदमाशों ने कार पर किया पथराव, बाल-बाल बचे दम्पति

डूंगरपुर। जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के पुनाली घाटा के पास सोमवार देर रात को एक कार पर बाइक सवार 2 बदमाशों ने लूट की नियत से पथराव कर दिया जिससे एक पत्थर कार चालक के पास से होकर गुजरा, लेकिन वे अपनी सूझबूझ से बच गए। कार सवार दम्पति अहमदाबाद में अपनी बेटी के पास जा रहे थे। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब 10 बजे के आसपास पुनाली घाटा के पास पथराव की वारदात हुई। भबराना निवासी करण सिंह चौहान अपनी पत्नी के साथ कार लेकर बेटी सीमा के घर अहमदाबाद जा रहे थे। पुनाली घाटा के पास पहुंचते ही पीछे से एक बाइक पर 2 बदमाश युवक आए।

बदमाशों ने चलती बाइक से ही पथराव शुरू कर दिया। एक पत्थर कार की कांच को लगा जबकि दूसरा पत्थर कार चला रहे करण सिंह के चेहरे को छूते हुए निकल गया, लेकिन वे बाल-बाल बच गए। बदमाशों ने कार के बॉडी पर भी पत्थर मारे। बदमाशों द्वारा लूटपाट के इरादे से पथराव करने की वजह से चालक करण सिंह डर गया तथा कार को रोके बिना ही सीधा पुनाली लेकर पहुंचा जहां उसने अपने परिचित पुनाली उपसरपंच पदमसिंह डाबी को सूचना दी।

ये वीडियो भी देखे

जिसके बाद पुनाली चौकी प्रभारी सुशील कुमार को भी सूचना दी गयी। जिसके बाद पुलिस व परिचित मौके पर पहुंची। पुलिस पथराव करने वाले बाइक सवार बदमाशों की तलाश कर रही है।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!