डूंगरपुर/मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए जिले में 24 अप्रेल से आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंप में गुरुवार शाम 5 बजे तक विभिन्न योजनाओं के 8 लाख 31 हजार 453 से अधिक मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी किए गए हैं। इनमें मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 1 लाख 8 हजार 310 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड शामिल हैं। इनमें ग्रामीण क्षेत्र के 94 हजार 587 और शहरी क्षेत्र के 13 हजार 723 उपभोक्ता शामिल हैं। इन उपभोक्ताओं को 1 जुलाई 2023 से 100 यूनिट निःशुल्क बिजली का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
वहीं, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के 9 हजार 549 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी किए गए हैं। इनमें ग्रामीण क्षेत्र के 9 हजार 102, जबकि शहरी क्षेत्र के 447 कृषि उपभोक्ता शामिल हैं। कृषि उपभोक्ताओं को 1 जून 2023 से 2 हजार यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क मिलेगी।
इन योजनाओं में इतने गारंटी कार्ड जारी
- अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के 1 लाख 23 हजार 141
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के 1 लाख 37 हजार 712
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के 1 लाख 37 हजार 712
- मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के 9 हजार 549
- मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के लिए 1 लाख 8 हजार 310
- कामधेनु बीमा योजना के 97 हजार 916
- इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना 67 हजार 488
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 48 हजार 880
- मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के 1 लाख 11 हजार 567
- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के 3 हजार 838
एक ही बार में अधिकतम लाभ के लिए ये दस्तावेज ले जाएं साथ
जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने बताया कि जिले में 40 स्थानों पर स्थायी महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। आमजन से अपील है कि अपने नजदीकी स्थायी महंगाई राहत कैंप में एक ही बार में अधिकतम योजनाओं का बढ़ा हुआ लाभ प्राप्त करने के लिए जनाधार कार्ड, बिजली का बिल, जॉब कार्ड, उज्जवला गैस डायरी साथ ले जाएं। परिवार का कोई भी सदस्य 10 जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।
जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री और एडीएम हेमेन्द्र नागर ने सागवाड़ा पंचायत समिति के ग्राम विराट और बरबोदनिया में अस्थायी महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया। कैंप में रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेकर विभिन्न विभागों की स्टॉल पर जाकर उपसिथत अधिकारी-कर्मचारियों से जानकारी ली।
जिला कलक्टर ने महंगाई राहत कैंप में आने वाले हर आमजन को राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देने और अधिक से अधिक संख्या में आमजन को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों से बात कर फीडबैक भी लिया।