डूंगरपुर/सदर थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास दो बाइक के बीच आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है।
सदर थाना एएसआई शंकरलाल ने बताया कि अरुण सिंह गरासिया निवासी देवल फला कंडूला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। अरुण सिंह ने बताया कि उसके 3 बेटे हैं। दूसरे नंबर का बेटा संजय गरासिया (33) शनिवार को डूंगरपुर आया था। रात के समय वह बाइक लेकर अपने घर जा रहा था। उदयपुर रोड पर रेलवे स्टेशन के सामने जाते ही सामने की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी।
हादसे में संजय के हाथ, पैर और सिर पर गंभीर चोटें आई। जिस पर उसे 108 एंबुलेंस से डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर आए। डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को अस्पताल के मॉर्चरी में रखवाया। रविवार को एक्सीडेंट का मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।