डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के फलोज गांव की पहाड़ियों में रविवार को 12 वर्षीय नाबालिग छात्रा का शव पेड़ से लटका मिला। मृतका डिम्पल, अपने मामा के घर रहकर कक्षा 6 की पढ़ाई कर रही थी और पिछले छह दिनों से लापता थी। परिवार उसकी तलाश में जुटा था। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस के मुताबिक, खजुरिया गांव निवासी प्रकाश भगोरा ने दोवड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी बेटी डिम्पल मसानिया गांव में अपने मामा प्रकाश परमार के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी। 23 अप्रैल को डिम्पल अचानक बिना बताए घर से गायब हो गई थी। अगले दिन उसकी मां तुलसी ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस ने भी तलाश शुरू कर दी थी।
रविवार शाम को डिम्पल का शव फलोज गांव की पहाड़ियों में एक बबूल के पेड़ पर दुपट्टे से लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को डूंगरपुर अस्पताल की मॉर्च्युरी में भिजवाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही अहमदाबाद में मजदूरी कर रहे पिता भी घर लौट आए।
परिजनों ने बेटी की मौत पर संदेह जताते हुए गहन जांच की मांग की है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच जारी है।