राजस्थान में अनूठी मिसाल : 17 भाई-बहनों की एक साथ हुई शादी, विदाई में उमड़ा पूरा गांव

YOUR AD HERE

Contact No: 7014712163

by merasagwara

Book Now

17 Bhai Bahan ki Shadi: राजस्थान में कई शादियां मिसाल बन चुकी हैं। फिर चाहे करोड़ों रुपए का मायरा भरने की बात हो या फिर लाखों रुपए का दहेज के लौटाने की बात हो…! लेकिन अब राजस्थान में कुछ ऐसा हुआ है जो पहली बार देखने को मिला है। दरअसल, राजस्थान के बीकानेर जिले की नोखा तहसील के गांव लालमदेसर छोटा में सुरजामरा गोदारा के परिवार में हुई शादी का एक कार्ड वायरल हो रहा है, जिसमें 17 दूल्हा-दुल्हन के नाम छपे हैं।

ये वीडियो भी देखे

YOUR AD HERE

Contact No: 7014712163

by merasagwara

Book Now

पता चला है कि 17 भाई बहनों की शादी एक ही साथ हुई है, जिसमें 5 भाईयों की बारात एक साथ गई और 12 बहनों की बारात एक साथ आई और विदाई हुई। ये 17 भाई-बहन पांच सगे भाईयों की संताने हैं। जब एक ही परिवार में 17 भाई-बहनों की शादी एक साथ हुई तो लोगों का हुजूम उमड़ा पड़ा और सभी ये नजारा देखकर दंग रह गए।

17 Bhai Bahan ki Shadi

जानकारी के अनुसार, लादमदेसर छोटा गांव में सुरजाराम गोदारा के पांच बेटे ओमप्रकाश, मानाराम, भागीरथ, भैराराम व गोविंद राम हैं। जॉइंट परिवार में रह रहे पांच भाईयों के 17 बेटे-बेटियां हैं। सभी की उम्र शादी के लायक हो गई थी और परिवार ने सबकी एक साथ शादी करने की ठानी। पांच भाईयों की शादी एक अप्रैल को हुई तो 2 अप्रैल को 12 बहनों की शादी हुई। इस तरह से पांच बारात एक साथ रवाना हुई तो 12 बारात एक साथ आईं। सुरजाराम के बेटे ओमप्रकाश ने मीडिया को बताया कि सभी 17 बेटे-बेटियों की शादी एक साथ की है। चाक-भात, लग्न टीका से लेकर बारात रवानगी व सात फेरों तक की सारी रस्में एक साथ की हैं।

17 Bhai Bahan ki Shadi

इन 5 बेटों की शादी

सांवरमल संग पूजा
राकेश संग प्रियंका
बनवारी संग आरजू
मुन्‍नीराम संग गुड्डी
सुनील संग सुनिता

इन 12 बेटियों की शादी

सरिता संग सुंदरलाल
द्रोपती संग अशोक
संगीता संग बीरबल
राम रामेती संग लालचंद
मुन्‍नी संग पंकज
पूजा संग अशोक
प्रियंका संग धर्माराम
पूजा संग घमंडीलाल
रिशिका संग रामनिवास
अर्पिता संग सुनील
बसंती संग विरेंद्र
उर्मिला संग बुधराज

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!