सागवाड़ा। थाना क्षेत्र अंतर्गत बाँसवाड़ा मार्ग पर स्थित गमरेश्वर महादेव मंदिर में अज्ञात बदमाश ताला तोड़कर चांदी के आभूषण चुराकर ले गए। वहीं, प्राचीन धूणी को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। मामले को लेकर शनिवार को शिवभक्तों ने सागवाड़ा थानाधिकारी को ज्ञापन सौपकर मंदिर में हुई चोरी की घटना का अतिशीघ्र खुलासा करने की मांग की।
ज्ञापन में बताया कि गमरेश्वर महादेव मंदिर सागवाडा में शुक्रवार रात को अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर के ताले तोड़कर मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वहीं, चोरों द्वारा मंदिर की प्राचीन धुणी को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई। अज्ञात बदमाश मंदिर में रखे चांदी के 70-80 तोला के आभुषण चोरी कर ले गए, जिसमें चांदी का नाग, चाँदी का चन्द्रमा, चाँदी के बिलपत्र, चाँदी की त्रिपुण्ड, चांदी के चार छोटे नाग, माताजी का चाँदी का मुकूट एवं चाँदी की दीप आरती शामिल है।
चोरी की वारदात को लेकर शिवभक्तों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि आये दिन मंदिर में असमाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। गमरेश्वर महादेव मंदिर सागवाडा का अतिप्राचीन सार्वजनिक मंदिर होने के कारण इस तरह की घटनाओं से शिवभक्तों में कडा आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने सागवाड़ा थानाधिकारी को ज्ञापन सौपकर मंदिर में हुई चोरी की घटना का अतिशीघ्र खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।
इस अवसर पर प्रकाश खटीक, विपुल पंचाल, संजय राठौड़, आशीष बनोत, कृष्णकांत भोई, तेजपाल सिंह, निखिल, सन्नी, चिराग, ऋतिक, जितेंद्र सहित बड़ी संख्या में शिव भक्त मौजूद रहे।