सागवाडा। जिले भर में आए दिन राहगीरों व वाहनों पर पत्थरबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है जिसको लेकर आमजन में आक्रोश व भय का माहौल है तो वहीं, दूसरी तरफ युवा वर्ग में पत्थरबाजी व नशीले पदार्थ, शराब आदि के सेवन की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है।
जिसको लेकर जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन के निर्देशन में जिले में रात्रि के समय राहगीरों एवं वाहनों पर बढ़ती हुई पत्थरबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जनजागरण करने के निर्देश प्रदान किए थे। जिस पर सागवाड़ा थानाधिकारी प्रभुलाल मीणा द्वारा थाना क्षेत्र के खड़गदा गांव में जाकर गांव के युवा वर्ग को एकत्र कर युवाओं से राहगीरों एवं वाहनों पर पत्थरबाजी नहीं करने हेतु जागरूक किया।
साथ ही गांव, परिवार व रिश्तेदारी में अन्य लोगों को भी इस बाबत जागृत करने हेतु हिदायत दी गई। थानाधिकारी ने युवाओं को पत्थरबाजी से हो रहे नुकसान व अपराध के परिणाम के बारे में बताया तथा आपराधिक प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने हेतु घर-घर जाकर जागरूक करने की पहल की।