मालवीय ने की रामकथा वाचक से मुलाक़ात, वाल्मीकि कृत रामचरितमानस भेंट की
खड़गदा।भाजपा से सांसद प्रत्याशी महेंद्र ज़ीत सिंह मालवीय ने रविवार को रामकथा वाचक कमलेश भाई शास्त्री से उनके निवास पर मुला कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान रामकथा वाचक कमलेश भाई शास्त्री ने कहा कि वागड का विका तो होता आया है और यह गति आगे भी बनी रहेगी।
सभी को ज़रूरत है कि हम वागड़ की सामाजिक समरसता को बनाये रखे। कमलेश भाई ने कहा कि राजनीति के चलते सामाजिक तानाबाना ख़राब हुआ है। वागड़ के बिगड़े हुए माहौल को सुधारने की ज़िम्मेदारी सब पर है। समय की ज़रूरत है कि हम सनातन के साथ मिलकर चले। इस मौके पर महेंद्र ज़ीत सिंह मालवीय ने कहा कि भाजपा और नरेंद्र मोदी की विकास की सोच के चलते बड़े बड़े नेता कांग्रेस छोड़कर कर भाजपा में आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आठवीं पास को नौकरी देंगे जैसे जुठे प्रचार तंत्र के माध्यम से कुछ लोग सत्ता में आये हैं। लोगों को गुमराह कर सामाजिक समरसता को खराब किया है। जातिवाद की राजनीति ज़्यादा चलने वाली नहीं है। इस दौरान खडगदा के ग्रामीणों ने मालवीय को वाल्मीकि कृत रामचरितमानस भेंट की। इस दौरान खडगदा में अयोध्या की तर्ज़ पर बनने वाले राम मंदिर निर्माण पर भी चर्चा की गई।
इस दौरान सरपंच गटी देवी सरपोटा, पंचायत समिति सदस्य अनिता दीक्षित, जवाहर जोशी, उप सरपंच अनिल पुरोहित, ईश्वर भट्ट, गौरीशंकर भट्ट, प्रभाशंकर भट्ट, उमेश भट्ट, कुलदीप भट्ट, अनुपम भट्ट, सुशील पुरोहित, रितेश जैन, प्रकाश भट्ट सहित ग्रामीण मौजूद रहे।