Sagwara : सरोदा थाना पुलिस ने चोरी के मामले में एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने चिबुड़ा के भैरवजी मंदिर में चोरी की वारदात की थी। पुलिस ने चोरी के समय उपयोग में ली बाइक भी जब्त कर ली है।
सरोदा थानाधिकारी भुवनेश चौहान ने बताया की 29 अक्टूबर 2023 को पूंजा पुत्र कलाजी रेबारी निवासी चिबुडा धाणी फला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसने बताया की वह मंदिर का पुजारी है। 27 फरवरी को शाम के समय पूजा के बाद घर चला गया था। दूसरे दिन 28 फरवरी को वापस मंदिर में पूजा करने गया तो मंदिर के दरवाजे खुले थे। मंदिर के अंदर जाकर देखा तो दानपेटी नहीं थी। मंदिर का घंटा भी चोरी हो गया था। मंदिर में रखा धूपबत्ती पित्तल के चार समेत कई सामान चोरी हो गया था।
घटना के बाद पुलिस ने केस दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी। थानाधिकारी के साथ हेड कॉन्स्टेबल सुखलाल, कॉन्स्टेबल कृष्ण प्रताप सिंह, जयपाल सिंह, नागेंद्र सिंह, लोकेश और विशाल की टीम ने छानबीन की। पुलिस को चोरी के बारे में खास सुराग मिले।
पुलिस ने चोरी के आरोप में जोधा (23) पुत्र नाथू उर्फ चितरिया कनिपा निवासी पारडा सरोदा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी जोधा ने चोरी की वारदात कबूल कर ली। पुलिस ने मंदिर से चुराया गया सामान बरामद कर लिया है। वहीं, चोरी आई समय काम में ली बाइक भी जब्त कर ली है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।