सागवाड़ा। प्रतिवर्ष की भाती इस वर्ष भी शिवरात्रि पर गमरेश्वर महादेव की 9 वीं भव्य शाही सवारी निकाली जायेगी।
ये भी पढ़े : कहीं आपके नाम से तो नही चल रहा फ़र्जी सिम? सरकार ने जारी किया वेबसाइट अभी करें चेक, एक क्लिक मे हो जायेगा बंद
जिसमें शिवरात्रि पर शुक्रवार को भगवान शिवजी नगर का हाल जानने के लिए गाजे बाजो के साथ पालकी में विराजती होकर मंदिर प्रांगण से शोभायात्रा के साथ निकलेंगे। शोभायात्रा बांसवाड़ा रोड़ पर गमरेश्वर मंदिर से गोल चोराहा, सदर बाजार, मांडवी चौक, कंसारा चौक होकर वापस मांडवी चौक आएगी।
जहां पर आरती व शिव तांडव नृत्य होगा। इसके बाद शोभायात्रा दर्जी वाडा होते हुए कलाल वाडी से पुनः मंदिर पहुंचेगी। शोभायात्रा में विशेष रूप से ढोल व पारंपरिक शहनाई से वातावरण धर्ममय होगा।
ये वीडियो भी देखे
ये भी पढ़े : डिजिटल अरेस्ट से लेकर प्रोडक्ट स्कैम तक, यहां जानें साइबर फ्रॉड के अलग-अलग तरीके और उनके बचने के उपाय