सागवाड़ा। नवोदय की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में नवोदय विद्यालय ठाकरड़ा के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव हितेश पाटीदार ने बताया कि जिले की नवोदय विद्यालय ठाकरड़ा के तीन खिलाड़ियों कृष्णपालसिंह चौहान (17 वर्ष छात्र वर्ग), सुश्री सांची फलोत (19 वर्ष छात्रा वर्ग) और अव्वल कटारा (14 वर्ष छात्र वर्ग) ने नवोदय विद्यालय की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें देश के नवोदय विद्यालय समिति के 8 संभागों की टीमों ने भाग लिया। उक्त तीनों खिलाड़ियों ने जयपुर संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए अपना बेहतर प्रदर्शन किया | नवोदय विद्यालय समिति द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जयपुर संभाग 17 वर्ष छात्र वर्ग एवं 19 वर्ष छात्रा वर्ग दोनों में विजेता रहा ,नवोदय विद्यालय ठाकरड़ा के कृष्णपालसिंह चौहान और सुश्री सांची फलोत ने इस टीम का प्रतिनिधित्व किया। वागड़ क्षेत्र की प्रतिभाएं या कहें जिले की टेबल टेनिस खेल प्रतिभाएं अब राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा रही हैं।
कृष्णपालसिंह चौहान 17 वर्ष छात्र वर्ग में 11 से 13 सितम्बर को आयोजित इस प्रतियोगिता में नवोदय विद्यालय समिति का श्रेष्ठ टेबल टेनिस खिलाड़ी बने और अब वे SGFI द्वारा आयोजित राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भाग लेंगे और नवोदय विद्यालय समिति का प्रतिनिधित्व करेंगे।
कृष्णपाल सिंह के पिता गजेंद्र सिंह चौहान ने ज़िला टेबल टेनिस संघ डूंगरपुर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संघ के अध्यक्ष कुलदीप यादव, सचिव हितेश पाटीदार व कोषाध्यक्ष खुशपाल जैन का मार्गदर्शन मिला एवं जिले के उत्कृष्ट खिलाड़ियों के साथ अभ्यास का फ़ायदा कृष्णपाल को मिला।
टेबल टेनिस खेल प्रेमियों में हर्ष व्याप्त है।