डूंगरपुर। भारत सरकार की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन, योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने, योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने और योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति के लिए जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा जारी है।
जिले में मंगलवार दोपहर 1 बजे तक 5 मोबाइल वैन के माध्यम से कुल 26 ग्राम पंचायतों में योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई। कार्यक्रम में लगभग 18 हजार ग्रामीणों ने भाग लेकर सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी ली। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गितेष श्री मालवीय ने बताया कि मंगलवार को पंचायत समिति दोवड़ा की ग्राम पंचायत आंतरी व पारडा मोरू, पंचायत समिति बिछीवाड़ा की ग्राम पंचायत गामड़ी अहाड़ा व धमलात फला, पंचायत समिति चिखली की ग्राम पंचायत शिशोट व कोचरी, पंचायत समिति आसपुर की ग्राम पंचायत भेवडी व कतिसौर तथा पंचायत समिति सागवाड़ा की ग्राम पंचायत नोखना व किशनपुरा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी वाली गाड़ी के प्रति आमजन में आकर्षण नजर आया। जागरुकता वैन का ढोल बजाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया।
10 हजार से ज्यादा लोगों ने लिया विकसित भारत का संकल्प
जिला परिषद सीईओ एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला नोडल अधिकारी गितेष श्री मालवीय ने बताया कि मंगलवार दोपहर 1 बजे तक जिले में कुल 26 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंच चुकी है। कैंप स्थल पर 17819 लोग पहुंचे, इनमें 9370 पुरुष और 8429 महिलाएं शामिल हैं। कैंपों में 1944 लोगों की स्वास्थ्य जांच, 483 टीबी स्क्रीनिंग, 22 की सिकल सेल स्क्रीनिंग, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में 175 पंजीयन के साथ ही 384 महिलाओं, 50 विद्यार्थियों, 25 स्थानीय खिलाडि़यों और 64 स्थानीय कलाकारों को सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि कैंपों में सोमवार दोपहर 1 बजे तक 10046 लोगों ने विकसित भारत संकल्प लिया।
गांव-गांव जाकर इन योजनाओं की दे रहे हैं जानकारी
ग्रामीण क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री पोषण योजना, हर घर जल- जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन-धन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन स्कीम, पीएम प्रणाम, नैनो फर्टिलाइजर्स सरीखी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाया जा रहा है। जनप्रतिनिधिगण और अधिकारी भी आमजन को योजनाओं की जानकारी देकर अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।