डूंगरपुर/शहरवासियों को जल्द ही एक बड़ी सौगात मिलने वाली है. आने वाले समय में अब डूंगरपुर शहर के हर घर तक पाइप लाइन के जरिए रसोई गैस पहुंचेगी.योजना को लेकर आमजन को जागरूक करने के लिए आज गुजरात गैस की ओर से नगर परिषद सभागार में पार्षदों के लिए कार्यशाला आयोजित हुई, जिसमे सभापति अमृत कलासुआ भी मौजूद रहे. कार्यशाला में गुजरात गैस के इंजिनयर्स ने पीपीटी के जरिए घर-घर गैस कनेक्शन योजना के फायदे बताए.
पीएनजी गैस कई गुना सुरक्षित और सस्ती है
वहीं, पाइप लाइन से हर घर तक गैस पहुंचाने की योजना को लेकर आमजन में फैली भ्रांतियों को भी दूर किया. गुजरात गैस के डिप्टी मैनेजर अर्जुन श्रीवास्तव ने बताया कि सिलेंडर में आने वाली रसोई गैस एलपीजी के मुकाबले पाइप लाइन से आने वाली पीएनजी गैस कई गुना सुरक्षित और सस्ती है. श्रीवास्तव ने बताया कि डूंगरपुर शहर में गैस पाइप लाइन बिछाने के लिए प्रथम चरण का काम शुरू हो चुका है.
जमीन कंपनी को आवंटित कर दी जाएगी
वहीं, अब तक एक हजार ग्राहकों ने कनेक्शन के लिए पंजीयन भी करा लिया है. इस मौके पर सभापति अमृत कलासुआ ने बताया कि कार्यशाला में गुजरात गैस के इंजीनियर्स ने पार्षदों को पीएनजी गैस प्लांट,प्लांट संचलन और गैस के घर तक पहुंचाने के कार्य की संपूर्ण जानकारी दी. वहीं, पार्षदों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए कलासुआ ने बताया कि प्रथम चरण में शहर में 20 किलोमीटर की लाइन बिछाई जा रही है जिसमे प्रताप नगर, सुभाष नगर और न्यू कॉलोनी का क्षेत्र कवर हो रहा है. प्लांट के लिए नगर परिषद ने जमीन चिन्हित कर ली है और शीघ्र ही जमीन कंपनी को आवंटित कर दी जाएगी.
गैस मिलना शुरू हो जाएगी
वहीं, आगामी 6 माह में शहर वासियों को पाइप लाइन के जरिए गैस मिलना शुरू हो जाएगी.कलासुआ ने बताया कि आगामी सालो में शहर के सभी 13 हजार घरों तक पाइप लाइन से रसोई गैस पहुंचाने की योजना है.