डूंगरपुर। उदयपुर एसीबी की टीम ने कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल जयसिंह के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते चाय की थड़ी चलाने वाले 2 सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मुख्य आरोपी हेड कांस्टेबल जयसिंह कोतवाली थाने के सीआई के साथ नेपाल तफ्तीश में गया है। नेपाल से आने ने बाद ही आरोपी हेड कांस्टेबल को एसीबी की टीम गिरफ्तार करेगी। हेड कांस्टेबल ने बाइक चोरी के एक केस में 4 आरोपियों से 1 लाख 20 हजार रुपए की डिमांड की थी।
एसीबी उदयपुर के एएसपी विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया की बाबूलाल डामोर निवासी गामड़ी नयागांव ने 9 सितंबर की उदयपुर आकर शिकायत दी थी। बाबूलाल ने बताया की कोतवाली थाना क्षेत्र में एक बाइक चोरी के केस में उसके बेटे उमेश डामोर और उसके 3 अन्य साथियों का नाम आने के बाद से जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल जयसिंह उनसे रिश्वत की मांग कर रहा है। बाइक चोरी में उनके नाम हटाने और कार्रवाई नहीं करने की एवज में 1 लाख 20 हजार रुपए की मांग कर रहा है। इस पर उमेश समेत 4 आरोपियों ने 10-10 हजार रुपए इकट्ठे कर 40 हजार रुपए की रिश्वत पहले दे दिए है। इसके बाद बचे हुए 80 हजार रुपए की मांग कर रहा है। बाबूलाल ने बताया की पैसे नही होने के लिए कहा तो जमीन बेचकर भी पैसे देने के लिए दबाव बनाने लगा।
शिकायत पर एसीबी की टीम ने दूसरे ही दिन बाबूलाल को 5 हजार रुपए लेकर सत्यापन करवाने भेजा। हेड कांस्टेबल जयसिंह ने रिश्वत की राशि डूंगरपुर रोडवेज बस स्टैंड गेट पर स्थित चाय की थडी पर देने को कहा। चाय की थड़ी पर राहुल डिंडोर निवासी वीरपुर को रिश्वत के 5 हजार रुपए दे दिए। वही 15 हजार रुपए की रिश्वत देने के लिए आज बुधवार को आए। हेड कांस्टेबल जयसिंह डामोर ने इस बार भी रिश्वत के रुपए उसी चाय की थड़ी पर देने के लिए बोला। इस पर बाबूलाल डामोर रिश्वत के रुपए लेकर थड़ी पर पहुंचा।
लेकिन इस बार राहुल डिंडोर की जगह उसका भाई राजू डिंडोर थड़ी पर बैठा था। राजू ने ये रुपए ले लिए। उधार ईशारा मिलते ही एसीबी की टीम पहुंच गई और रिश्वत के 15 हजार रुपए के साथ राजू डिंडोर को गिरफ्तार कर लिया। उसी समय राजू का भाई राहुल डिंडोर भी आ गया। जिस पर एसीबी की टीम ने पहले लिए 5 हजार की रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। दोनों को पड़कर एसीबी की टीम कोतवाली थाने पहुंची। लेकिन हेड कांस्टेबल जयसिंह डामोर थाने पर भी नही था। एसीबी को पता चला की हेड कांस्टेबल जयसिंह कोतवाली थाने के ही सीआई सुरेंद्र सोलंकी के साथ नेपाल एक मामले की जांच को लेकर गए है। वही एसीबी की टीम हाउसिंग बोर्ड उसके घर भी पहुंची और जानकारी जुटाई। आरोपी हेड कांस्टेबल जयसिंह के वापस आने के बाद भी उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। इसके बाद मामले की जांच आगे बढ़ेगी।