Voter ID Card और Aadhaar Card को अभी तक नहीं किया है लिंक तो तुरंत करे ये काम, वरना हो सकती है दिक्कत

Voter ID Card Aadhaar Card Link
Voter ID Card – Aadhaar Card Link: वोटर आईडी के अलावा देश मे आधार कार्ड (Aadhaar Card) का इस्तेमाल भी पहचान दर्शाने के लिए किया जाता है. देश मे कई सेवाओ और सुविधाओं के साथ आधार कार्ड लिंक Aadhaar Card Link किया गया है. वहीं आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक करने को लेकर भी अभियान शुरू किया गया है. इसका उद्देश्य यह है कि वोटर आईडी के अगर कोई डुप्लीकेट बने हुए हैं तो उन्हें खत्म किया जा सके.

Voter ID Card : चुनाव आयोग ने पूरे देश में वोटर आईडी (Voter Id) कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने की मुहिम शुरू कर दी है। फर्जी वोटिंग को रोकने के मकसद से चुनाव आयोग की ओर से इस पहल की शुरुआत की गई है। मतदाता पहचान पत्र को आधार (Aadhaar Card) से जोड़ने के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) ने 31 मार्च, 2023 तक की समय सीमा तय की है। ऐसे में अगर आपने अभी तक अपने वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराया है तो जल्द ही ये काम कर ले। अच्छी बात यह है कि वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी, आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन या लैपटाॅप की मदद से इसे आसानी से जोड़ सकते है। तो क्या है लिंकिंग प्रक्रिया आइए जानते है।

कराना होगा रजिस्ट्रेशन :
आधार और वोटर आईडी को लिंक करने के लिए आपको सबसे पहले खुद का रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए आपको एनवीएसपी पोर्टल nvsp.in पर जाना होगा। आप इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी रिजस्ट्रेशन करा सकते हैं। यहां आपको सबसे पहले न्यू यूजर ऑप्शन पर क्लिक करना होगा! इसके बाद मोबाइल नंबर और कैप्चा भरना होगा। ऐसा करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी यानि वन टाइम पासवर्ड आएगा! जिसे दर्ज करते ही एक नया पेज खुल जाएगा। जिसमें आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स भरकर सबमिट करना होगा। इससे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। आपका वोटर आईडी आधार से लिंक हुआ है या नहीं इसका स्टेटस चेक करने के लिए आप एकनॉलेजमेंट नंबर का उपयोग कर सकते हैं। ये नंबर सारी जानकारी सबमिट होने के बाद ऑटोमैटिक जनरेट होगा।

ये वीडियो भी देखे

एसएमएस से भी लिंक कर सकते हैं आधार – Aadhaar can also be linked through SMS:
वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए आप एसएमएस का भी सहारा ले सकते हैं। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 166 या 51969 पर एक मैसेज भेजना होगा। मैसेज लिखने के लिए ECLINK स्पेस ईपीआईसी नंबर स्पेस आधार नंबर टाइप करना होगा।

टोल फ्री नंबर पर करें काॅल – Call on toll free number:
भारत सरकार ने आधार और वोटर आईडी कार्ड को लिंक करने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों में कई कॉल सेंटर भी बनाए हैं। ऐसे में आप टोल फ्री नंबर 1950 पर फोन करके भी इसे लिंक करा सकते हैं। इसके लिए आपको अपना आधार नंबर और वोटर आईडी विवरण देना होगा। प्रक्रिया पूरी होते ही आपके मोबाइल फोन पर मैसेज आ जाएगा।

आधार ऑफलाइन लिंकिग प्रक्रिया : Aadhaar Offline Linking Process:

ऑनलाइन के अलावा आप चाहे तो ऑफलाइन भी वोटर आईडी और आधार को लिंक कर सकते हैं। इसके लिए हर राज्य में कई बूथ स्तर के अधिकारी, बीएलओ की ओर से समय-समय पर कैंप लगाए जाते हैं । यहां आप अपने आधार और वोटर आईडी की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी अपने बीएलओ को सौंपें। लिंकिंग के बारे में आपके बीएलओ द्वारा आपको सूचित किया जाएगा।

क्यों हो रहा है विरोध :
आधार और वोटर आईडी को लिंक करने का लगभग सभी विपक्षी दल लगातार विरोध कर रहे हैं। विपक्षी पार्टियों का कहना है कि ये लोगों की निजता के अधिकार का हनन करता है। वहीं आधार व्यवस्था में कई खामियां हैं। ऐसे में वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक किए जाने पर गरीबों का ही सबसे ज्यादा नुकसान होगा।

इस तरीके से भी कर सकते हैं लिंक :Google Play Store और Apple App Store से Voter Helpline App डाउनलोड करे.

  • ऐप खोलकर उसमें ‘वोटर रजिस्ट्रेशन’ पर टैप करें.
  • इलेक्टोरल ऑथेंटिकेशन फॉर्म (फॉर्म 6B) पर क्लिक करें और खोलें.
  • ‘लेट्स स्टार्ट’ पर क्लिक करें.
  • आधार कार्ड से जुड़ा अपना आधिकारिक मोबाइल नंबर दर्ज करें और सेंड ओटीपी पर टैप करें.
  • आपको प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और ‘‘Verify’ पर क्लिक करें.
  • Yes I Have Voter ID पर क्लिक करें और फिर ‘Next’ पर क्लिक करें.
  • अपना वोटर आईडी नंबर (EPIC) दर्ज करें, अपना राज्य चुनें और ‘Fetch Details’ पर क्लिक करें.
  • ‘Proceed’ पर क्लिक करें.
  • आधार संख्या, पंजीकृत मोबाइल नंबर और अपने प्रमाणीकरण के स्थान को भरें और ‘Done’ पर क्लिक करें.
  • फॉर्म 6बी प्रीव्यू पेज खुलेगा. अपने विवरण की दोबारा जांच करें और अपने फॉर्म 6बी को अंतिम रूप से जमा करने के लिए ‘Confirm’ पर क्लिक करें.
Voter ID Card Aadhaar Card Link

dhanraj Jewellers

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
92 lakh Indians in 6 countries of Middle East साइबर फ़्रॉड से बचने के लिए, ये उपाय अपनाए जा सकते हैं, जानिए क्या है? युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi