डूंगरपुर/फोन पर बात कर रहे युवक को एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। गंभीर हालत उसे डूंगरपुर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने युवक को घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। हादसा रामसागड़ा थाना क्षेत्र के नयातालाब सब सेंटर के पास हुई।
रामसागड़ा थानाधिकारी मणिलाल ने बताया की बेसर पुत्र नानजी ननोमा, निवासी लोडवाडा ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया है कि उसका बेटा मनीष ननोमा (24) बाइक लेकर रामसागड़ा की ओर गया था। जब वह बाइक लेकर वापस अपने घर लोडवाड़ा की ओर आ रहा था। नया तालाब सब सेंटर के पास बाइक सड़क किनारे खड़ी कर अपने दोस्त कैलाश खांट से फोन पर बात करने लगा। उसी समय गामड़ी अहाड़ा की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने मनीष को टक्कर मार दी। जिससे वह नीचे गिर गया। उसके हाथ, पैर, सिर पर गंभीर चोटें आई। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे गंभीर हालत में डूंगरपुर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर परिजन भी अस्पताल आ गए।
थानाधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना पर चौरासी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को डूंगरपुर अस्पताल के मॉर्च्युरी में रखवाया था, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ एक्सीडेंट का केस दर्ज कर लिया है।