जयपुर/दिल्ली। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि मामले में पुलिस ने अपनी रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल कर दी है। राउज एवेन्यू कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने अपने रिपोर्ट दाखिल किया। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट को स्वीकार भी कर लिया है। अब 1 जून को मामले की सुनवाई होगी।
रिपोर्ट के आधार पर कोर्ट यह तय करेगा कि केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की मानहानि की शिकायत पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को समन जारी किया जाए या नहीं। बता दें कि पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर को निर्देश दिया था कि वह मामले की जांच कर रिपोर्ट दाखिल करें।
क्या है पूरा मामला
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज किया था। हालांकि दोनों नेताओं के बीच की अदावत काफी पुरानी है। सीएम गहलोत ने जिस मामले में शेखावत का नाम लिया है, वह 950 करोड़ रुपये से ज्यादा का संजीवनी कोऑपरेटिव सोसायटी घोटाला है। ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट को लेकर भी दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे हैं। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का कहना था कि सीएम गहलोत ने जानबूझकर उनका इस मामले में नाम जोड़कर बार-बार चरित्र हनन का प्रयास कर रहे हैं।