Post Office : भारतीय डाक विभाग डूंगरपुर मंडल के प्रधान डाकघर डूंगरपुर, सागवाड़ा, आसपुर एवं साबला उप डाकघरों में नए आधार कार्ड एवं आधार कार्ड सुधार करने का कार्य किया जा रहा हैं।
प्रधान डाकघर डूंगरपुर में प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक एवं सागवाड़ा, आसपुर एवं साबला उप डाकघर में प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे तक नए आधार कार्ड एवं आधार कार्ड सुधार करने का कार्य किया जा रहा है।
डाकघर डूंगरपुर के अधीक्षक ने बताया कि वर्तमान में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा राशन वितरण आधार प्रमाणीकरण के द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए आधार ई-केवायसी प्रक्रिया पूर्ण किया जाना आवश्यक है, जिसकी अंतिम तिथि 30 जून है। उन्होंने सभी आमजनों से डाकघरों के आधार पंजीकरण केन्द्रों में दी जा रही सुविधा का लाभ लेने की अपील की है। आधार का नया पंजीकरण निःशुल्क है तथा अन्य बायोमैट्रिक अपडेट का शुल्क 100 रुपए एवं अन्य अपडेट (नाम, पता, जन्म तिथि, मोबाइल, लिंक एवं ई-मेल) का शुल्क 50 रुपए हैं।