सागवाड़ा/सघन पौधारोपण अभियान की तैयारी के तहत गुरुवार को पीईईओ राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल टामटिया के कार्मिकों की संयुक्त बैठक हुई। जिसमें संस्था प्रधान लोकेशचन्द्र रावल ने जिला कलेक्टर एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डूंगरपुर के निर्देशों की जानकारी दी। प्रिंसिपल ने बताया कि ग्राम पंचायत टामटिया को 1800 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया। जिसमें राउमावि टामटिया को 996, राउ प्रावि भचडिया 226, महात्मा गांधी टामटिया को 272, प्रावि भागेगा 107, प्रावि रातेडा 79, प्रावि घरातलाई 67 और प्रावि संस्कृत को 53 पौधे लगाने हैं।
पौधारोपण के लिए सरपंच मुन्नी ननोमा को आवश्यक सहयोग के लिए पत्र लिखा। साथ ही आंतरी नर्सरी को मांग पत्र भेजा। इस दौरान लेम्प्स व्यवस्थापक रमाकांत पंड्या मौजूद रहे। इसी तरह पौधारोपण अभियान की तैयारी के लिए पीईईओ राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल गड़ा वेजनिया के कार्मिकों की संयुक्त बैठक हुई। संस्था प्रधान प्रहलाद सिंह राजावत ने जिला प्रशासन से मिले निर्देशों की जानकारी दी।
ग्राम पंचायत गड़ा वेजनिया को 1634 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया। जिसमें राउमावि गड़ा वेजनिया को 881, राउमावि रंगथोर को 500, महात्मा गांधी नई बस्ती गड़ा वेजनिया 185, राप्रावि नई बस्ती रंगथोर को 68 पौधे लगाने हैं। बैठक में थावरा भगोरा, रोशन कुमार पाटीदार, रजनीकांत मेहता, मंजुला रोत, नीपेश कुमार जैन, इंदिरा अहारी, मणि खांट मौजूद रहे।