डूंगरपुर। आगामी 15 सितंबर से शुरू होने वाले विभिन्न अभियानों के सुचारू संपादन एवं सफल कार्य आयोजन के लिए समस्त विभागाध्यक्षों को अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं ग्राम स्तर तक के कर्मचारियों की बैठक लेते हुए उन्हें शिविर में संपादित होने वाले कार्यों की पूर्ण जानकारी देते हुए प्रशिक्षित करने तथा जिम्मेदारी पूर्वक कार्य संपादन के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए हैं।
यह निर्देश जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला परिषद की ईडीपी सभागार में आयोजित बैठक में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए।
उन्होंने कहा कि 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले शहर चलो अभियान, 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले ग्रामीण सेवा शिविर अभियान तथा 2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले सहकारिता सदस्य अभियान के सफल आयोजन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए प्रत्येक विभाग द्वारा संबंधित शिविर हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त करने, किए जाने वाले कार्य संपादन की पूर्ण कार्य योजना बनाने, प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिस क्षेत्र में शिविर आयोजित होना है वहां पूर्व से ही फ्री कैंप लगाकर चिन्हीकरण करने, प्रतिदिन निर्धारित फॉर्मेट में रिपोर्ट प्रस्तुत करने,अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यों के सुचारू संपादन के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने स्तर पर अपने विभाग से संबंधित जिले के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक करते हुए शिविर के उद्देश्य तथा उसमें विभाग से संबंधित होने वाली गतिविधियों के बारे में पूर्ण प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम के प्रारंभ में ग्रामीण सेवा शिविर की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पहाडि़या ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले ग्रामीण सेवा शिविर में प्रथम सप्ताह में प्रत्येक पंचायत समिति की दो-दो पंचायत में बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार तथा शनिवार को शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविर का समय प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा। इसके नोडल अधिकारी संबंधित उपखंड अधिकारी रहेंगे। उन्होंने बताया कि शिविर में 15 विभागों द्वारा विभिन्न कार्यो एवं गतिविधियों का संपादन किया जाएगा।
बैठक में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक शहर चलो अभियान के अंतर्गत होने वाले कार्यों की जानकारी देते हुए नगर परिषद अधिकारी ने अभियान के लिए पूर्व की गई तैयारियों की जानकारी दी।
बैठक में सहकार सदस्यता अभियान के बारें में जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समिति अथवा ग्राम पंचायत द्वारा आयोजन किया जाएगा।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र धाकड़ ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से संबंधित गतिविधियों की तैयारी पूर्ण करने, व्हाट्सएप ग्रुप में प्रतिदिन रिपोर्टिंग करने के बारे में दिशा निर्देश प्रदान किये।
बैठक के दौरान समस्त जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे।