सागवाड़ा/वरसिंगपुर मे 69वीं जिलास्तरीय लॉन टेनिस, टेबल टेनिस & रॉलर स्केटिंग खेलकूद प्रतियोगिता 14 से 17 सितम्बर 2025 तक प्रतियोगिता को लेकर ग्रामीणों की बैठक विद्यालय मे हुई और आवश्यकता दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक मे प्रधानाचार्य नवीन कुमार डेंडोर ने ग्रामीणों का स्वागत किया और अपने विद्यालय स्टॉफ और पीओ परिक्षेत्र के कार्मिकों को जिम्मेदारी सुनिश्चित की, गांव से प्रतियोगिता से जुड़े जयेश पाटीदार ने विद्यालय की कुछ खामियों को बताते हुए प्रिंसिपल साहब उसको पूरा करने का आग्रह किया और गांव की और शत प्रतिशत सहयोग के लिए आश्वस्त किया एवं प्रतियोगिता मे उद्घाटन सत्र और समापन सत्र मे अतिथियों के आगमन, स्वागत, पुरस्कार विवरण और चारों दिन भोजन व नाश्ते के मेंन्यु आदि बातों पर चर्चा हुई।
उस दौरान उपसरपंच मनोज त्रिवेदी, ग्राम विकास अधिकारी अरविंद डेंडोर, रतनजी पाटीदार, हितेश कलाल, जेथाजी पाटीदार, ईश्वरलाल, कमलेश सेवक, डॉ. राजेश पाटीदार, सुरेश भाटिया, दिनेश पाटीदार, देवीलाल पाटीदार, सुरेश पाटीदार, हेंगजी पाटीदार, कचरु पाटीदार एवं विद्यालय स्टॉफ से व्याख्याता रमणलाल पाटीदार, निधि पंड्या, पवन भावसार, प्रवीण सुथार, निशि भारती, अध्यापक स्मिता ठाकुर, मोनिका पाटीदार, मोहनलाल यादव, राजेश भागरिया, राजु बुनकर, मेजबान शारीरिक शिक्षक प्रतिभा भट्ट, नारायण परमार, अनीता आहारी, विमला शाह, नगजी पाटीदार आदि उपस्थित थे।