बनकोड़ा/जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक युवक के साथ बीच रास्ते में मारपीट की। हादसे में युवक को अंदरूनी चोटें आई हैं। युवक के साथ हुई मारपीट की घटना दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना को लेकर पीड़ित पक्ष ने 6 लोगों के खिलाफ दोवड़ा थाने में मामला दर्ज कराया है।
दोवड़ा थाना क्षेत्र के बनकोड़ा गांव में मारपीट की ये घटना हुई। बनकोड़ा निवासी धनपाल पुत्र भोगीलाल मीणा बनकोडा बस स्टैंड स्थित गैराज से उसके खेतों में पैदल जा रहा था। इसी बीच गांव के मना पुत्र सोमा, वालजी पुत्र धूला मीणा, राजू पुत्र भगवान मीणा, नरेश पुत्र दिवू मीणा, कचरा पुत्र गौतम मीणा, विष्णु मीणा ने रास्ते जाते उसे रोक लिया। इसके बाद सभी लोगों ने लात घूंसे से उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। चिल्लाने की आवाज सुनकर युवक की मां और दूसरे लोगों ने बीच बचाव किया।
लोगों को इकट्ठा होते देख सभी आरोपी भाग गए। मारपीट की वजह से युवक को चोटें आई हैं। घटना के बाद युवक दोवड़ा थाने पहुंचा और थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। मारपीट की घटना दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें युवक मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस घटना को लेकर मारपीट करने वालों की तलाश कर रही है।