सागवाड़ा।पंचाल समाज चौदह चौखला का दो दिवसीय प्रतिभा सम्मान समारोह व खेलकूद प्रतियोगिता सोमवार से गायत्री शक्तिपीठ में प्रारंभ हुई।
समाज के मीडिया प्रभारी संजय पंचाल ने बताया कि उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि चौदह चौखला अध्यक्ष कांतिलाल पंचाल थे। अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र पंचाल ने की व विशिष्ट अतिथि प्रताप दादा, गंगाराम, कारीलाल, अशोक, दिनेश, ईश्वरलाल बोरी, अंबालाल, सागवाड़ा चौखला अध्यक्ष देवीलाल, कार्यक्रम के भामाशाह कन्हैयालाल आरा, मनोहरलाल व गणेशलाल थे। शंकरलाल पंचाल द्वारा स्वागत उद्बोधन किया गया। नैंसी एवं दल द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया। नैंसी पंचाल और ग्रुप द्वारा ईश वंदना की गई।
मंचासीन अतिथियों का पगड़ी एवं ऊपर्णा ओढ़ाकर स्वागत किया गया। जिसके बाद गायत्री मंत्र से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम को अंबालाल, दिनेश ओर राजेंद्र घाटोल ने संबोधित करते हुए रूपरेखा प्रस्तुत की। अतिथियों ने अपने संबोधन में समाज के युवाओं से आव्हान किया कि शिक्षा ओर संस्कार की आज के समय बहुत जरूरी है इसी से परिवार ओर समाज उत्थान होता है। चौदह चौखला अध्यक्ष ने विधिवत खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा के बाद अतिथियों ने ध्वजारोहण कर उद्घाटन किया।
उद्घाटन से पूर्व फतेपुरा गुजरात से राष्ट्रीय पुरस्कृत ग्रुप द्वारा पारंपरिक आदिवासी वाद्य यंत्र के साथ नृत्य किया। कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत करते हुए अंबालाल ने साहित्यिक, सांस्कृतिक और खेलकूद प्रतियोगिता के बारे जानकारी दी। मंगलवार को दोपहर ग्यारह बजे पारितोषिक वितरण के साथ कार्यक्रम समापन होगा। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री नटवर लाल ने किया और आभार जितेंद्र ने जताया।
दो दिवसीय आयोजन में जील हॉस्पिटल की तरफ से मेडिकल कैंप व एंबुलेंस की व्यवस्था की गईं जिसमें डॉ. शैलेन्द पंचाल, डॉ. इकबाल प्रवीण ने सेवाएं दी। समारोह में ललित पंचाल, विजय रतिलाल, जयेश, नरेंद्र, विपुल, नीरज, गोपाल, उत्तम, अशोक, देवीलाल, नव युवक मंडल सागवाड़ा और पंचाल समाज चौदह चौखला कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे।