डूंगरपुर/दोवड़ा थाना क्षेत्र के सत्तू गांव में एक युवक की कुएं में डूबने से मौत हो गई। युवक बीए सेकेंड ईयर का छात्र था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।
दोवड़ा थाने के हेड कॉन्स्टेबल कांतिलाल ने बताया कि सूर्यदेव सिंह पुत्र भगवत सिंह चारण निवासी सत्तू ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें बताया कि उसका बेटा राहुल सिंह चारण (22) सेकंड ईयर में पढ़ाई करता था। मंगलवार को वह खेतों में गया था। इस दौरान कुएं में पानी देखने गया तो उसका पैर फिसल गया। इससे वह कुएं में डूब गया। ये देख खेतों में काम कर रहे दूसरे लोग दौड़कर आए। राहुल को कुएं से बाहर निकाला। उसे गंभीर हालत में डूंगरपुर हॉस्पिटल लेकर आए, लेकिन डॉक्टर ने जांच के बाद राहुल को मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद परिजन पोस्टमॉर्टम नहीं करवाने की बात को लेकर शव लेकर रवाना हो गए। सूचना पर दोवड़ा थाना पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने कुएं में डूबने से मौत को लेकर पोस्टमॉर्टम करवाने की बात कही। इन पर शव को वापस डूंगरपुर अस्पताल की मॉर्चुरी लेकर आए। बुधवार को पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया। वहीं पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।